ऐसा अनोखा क्रिकेट मैच जिसमें ना चैका लगा ना लगा छक्का, सिर्फ लगा पंजा (स्वच्छता का पंच)

Akanksha
Published on:

दिनांक 07 फरवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर तो वैसे भी स्वच्छता में चार बार कीर्तिमान स्थापित कर चुका है लेकिन आज इंदौर ने एक ओर कीर्तिमान रचते हुए, अभी तक देश व दुनिया ने मैदानो में क्रिकेट मैच होते देखा है किंतु पुरे देश व दुनिया में इंदौर ऐसा पहला शहर है जिसमें जहां पर कभी नाले में गंदा और सीवरेज का पानी बहा करता था, उस स्थान को नदी-नाला स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किये गये नाला टेपिंग के परिणाम स्वरूप पुरा नाला सुख गया और जहां कभी इन नालो के पास बदबु और गंदगी के कारण खडा रहना संभव नही था, वहां पर आज शहर के जनप्रतिनिधि जिसमें शहर के सांसद  शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व एमआईसी मेम्बर दिलीप शर्मा, शोभारामदास गर्ग व पूर्व पार्षद वंदना यादव,  जितेन्द्र चैधरी,  प्रणव मंडल, कमल यादव के साथ शहर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिसमें वाणिज्यिक आयुक्त राघवेन्द्र सिंह, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु, अभिषेक , अपर आयुक्त  एसकृष्ण चैतन्य, संदीप सोनी के मध्य नाला क्रिकेट लीग हुआ। यह ऐसा नाला क्रिकेट मैच हुआ, जिसमे ना चैका लगा ना छक्का सिर्फ लगा पंजा (पंच) लगा।

आयुक्त पाल ने बताया कि शिव नगर से कैलाश चैधरी पार्क नगर, विराट नगर, उद्योग नगर, खातीपुरा, आजाद नगर से होकर कान्ह नदी में मिलने वाले नाले में लगभग 264 रहवासियो तथा 62 बडे आउटफाॅल से सीवरेज व डेनेज लाईन से गंदा व सीवरेज का पानी नाले में जाता था, निगम द्वारा नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्य के अंतर्गत रहवासियो व बडे आउटफाॅल को चिंहाकित किया गया तथा सीवरेज लाईन डालकर इन्हे टेªप करने के उपरांत शहर की प्रायमरी सीवरेज लाईन से नाले में गिरने वाले सीवरेज को रोककर प्रायमरी सीवरेज लाईन में जोडा गया, जिससे नदी-नाले में गिरना वाला सीवरेज अब सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। निगम द्वारा नाला टेपिंग के साथ-साथ नाले के दोनो ओर शहर की सुंदर व पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है निगम द्वारा कान्ह-सरस्वती नदी व नाला शुद्धीकरण के किये गये इन प्रयासो से कैलाश चैधरी पार्क स्थित नाला पुरी तरह से सुख गया जिससे आज सुखे नाले में जनप्रतिनिधियो व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो के मध्यम नाला क्रिकेट मैच खेला गया।

ओर कलेक्टर ने किया विधायक को बोल्ड

नाला क्रिकेट मैच की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ की गई, इसके पश्चात टाॅस हुआ जिसमें टाॅस प्रशासनिक अधिकारियो की टीम ने जीता और पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया गया। इस पर जनप्रतिनिधियो की टीम की ओर से बेटिंग करते हुए ओपनिंग करते हुए, सांसद लालवानी व विधायक श्री हार्डिया ओपनर के रूप में नाला क्रिकेट मैच में उतरे तथा प्रशासनिक टीम की ओर से कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा बाॅलिंग की शुरूआत की गई, मैच के दौरान कलेक्टर श्री सिह की बाॅल पर विधायक श्री हार्डिया बोल्ड हुए तथा अन्य प्लेयर द्वारा बेटिंग करते हुए, 55 रन बनाये गये।

इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारी टीम द्वारा बेटिंग करते हुए, वाणिज्यिकर आयुक्त श्री सिंह व निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा, आई जी मिश्र, कलेक्टर सिंह अपर आयुक्त चैतन्य, सोनी, जिला पंचायत सीईओ सिंह द्वारा बेटिंग की गई और प्रशासनिक टीम द्वारा भी 55 रन बनाए, जिससे मैच ड्राॅ हुआ और जीत हुई इंदौर की स्वच्छता की ।

आयुक्त सुश्री पाल ने मारा शाॅट और लगाया पंजा

नाला क्रिकेट मैच ऐसा मैच था, जिसमें पुरूष वर्ग के साथ ही महिला वर्ग द्वारा भी मैच खेला गया, जिसमें एक तरफ आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बेटिंग की गई तो दूसरी ओर पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना कमल यादव द्वारा बाॅलिंग व पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीमती शोभा रामदास गर्ग द्वारा फिल्डींग की गई, जिसमें श्रीमती यादव की बाॅल पर आयुक्त द्वारा भी शाॅट मारकर लगाया पंजा।

संभागायुक्त ने विधायक को दी ट्राॅफी

मैच समाप्ति के उपरांत वाणिज्यिक आयुक्त श्री सिंह, संभागयुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा द्वारा विधायक श्री हार्डिया को नाला क्रिकेट मैच की ट्राॅफी भी दी गई। इसके पश्चात निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा, विधायक श्री हार्डिया, आयुक्त सुश्री पाल, पूर्व पार्षद श्रीमती यादव ने सुखे नाले के किनारे पौधारोपण भी किया गया।