टाटा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत मिलेगी छात्रों को 50 हजार तक की छात्रवृति, जानें कैसे करें आवेदन

Simran Vaidya
Published on:

आज हम यहां आपके लिए एक बहुत ही आवश्यक जानकारी लेकर आए जो है TATA Scholarship Program 2022, जी हां जिस स्कालरशिप के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह आपको शिक्षा में पूरी तरह योगदान देगी। आज की हमारी चर्चा का विषय इसी पर आधारित है, अगर आप विश्वविद्यालय संस्थाओं या किसी अन्य स्थल से बीए बीएससी बीटेक (Graduation) ऐसे किसी भी प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course) कर रहे हैं तो आज की हमारी ये महत्वपूर्ण सुचना आपके लिए बेहद जरुरी है। जैसा कि आप सभी छात्र जानते हैं सरकार समय समय पर छात्र छात्राओं की शिक्षा को उत्तम बनाने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती रहती है, इसी के अंतर्गत TATA Scholarship 2022-23 को शुरू किया गया है। चलिए जानते हैं Tata Pankh Scholarship 2022-23 के बारे में विस्तृत सूचना जो इस प्रकार हैं।

जो स्टूडेंट्स अपनी स्टडी के खर्च को पूरा करने में कमजोर है या फिर असमर्थ हैं इस प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ उठाकर वे अपने सपनों को साकार बना सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए ले आए हैं इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जोकि आपके लिए जानना बेहद आवश्यक हैं। हम TATA Scholarship Program 2022 के बारे में पूरी चर्चा करेंगे जैसे TATA Scholarship Application form कैसे भरें, Tata Pankh Scholarship 2022 Apply Online कहां से कैसे करें के बारे में, TATA Scholarship Program 2022 last date , इसके मापदंड के बारे में, इसके लिए मुख्य कागजात, और जो भी प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे हैं उन सब पर प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे तो आप हमारे साथ बने रहे और इस खबर को लास्ट तक जरूर पढ़े।

  1. छात्रवृत्ति – टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रम (Tata Pankh Scholarship Programme)
  2. छात्रवृत्ति के प्रकार – कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए Tata Capital Pankh Scholarship Programme
    सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए Tata Capital Pankh Scholarship Programme
    व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए Tata Capital Pankh Scholarship Programme
  3. प्रदाता – टाटा कैपिटल लिमिटेड (TATA Capital Limited)
  4. योग्यता- कक्षा 6 से 12 या स्नातक (सामान्य और पेशेवर) डिग्री प्रोग्राम में पढ़ने वाले छात्र
  5. छात्रवृत्ति पुरस्कार (TATA Pankh Scholarship Reward) – ट्यूशन फीस का 80% 50,000 की छात्रवृति

TATA Scholarship Program 2022

सरल शब्दों में समझा जाए तो ( Tata Scholarship Program ) टाटा छात्रवृत्ति 2022 का कार्यक्रम ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। तथा वह हर दिन अपने सपनों को दूर होता हुआ देखते हैं और पाते हैं कि यह होना असंभव है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा , आपको बस थोड़ा जागरूक होने की आवश्यकता है , स्टूडेंट्स में दोबारा से एक नई उमंग को पैदा करने के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

Tata Capital Finance Scholarship Program छठी से लेकर 12वीं तक के छात्र ग्रेजुएट या प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं उनको 12000 से लेकर 50,000 तक की Tata Scholarship दी जाएगी। ‘The Tata Capital Pankh Scholarship Programme’ टाटा कैपिटल लिमिटेड का एक विशिष्ट scholarship programme है, जिसका पर्पस समाज के वंचित वर्गों के छात्र छात्रों की उच्च शिक्षा का सपोर्ट करता हैं।

जो स्टूडेंट्स क्लास 6th से 12th या graduation (सामान्य या व्यावसायिक) कक्षाओं में पढ़ रहे हैं, उन्हें उनके शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए 80% तक की tuition fee प्रदान की जाती है। Tata Group की एक लोकप्रिय फाइनेंसियल सेवा कंपनी Tata Capital Limited ने योग्य स्टूडेंट की education का सपोर्ट करके समाज में पॉजिटिव चेंज लाने के लिए अपनी CSR पहल के एक भाग के रूप में Tata Pankh Scholarship 2022 की शुरुआत की है।

Also Read – बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई की लोगों ने जबरदस्ती करवा दी शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Tata Scholarship 2022 Documents to apply

यदि आप Tata Capital Pankh Scholarship Eligibility criteria में पूरे खरे उतरते हैं तथा टाटा छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई करना चाहते हैं ऐसी हालत में यह जरुरी है कि आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की लिस्ट हो। ऑनलाइन अप्लाई करने के बीच आपको अपने इन डाक्यूमेंट्स को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। हम आपके आसानी के लिए दस्तावेजों को निम्नलिखित बिंदुओं में बता रहे हैं आप आवेदन से पहले इनको पास रख लें.

शैक्षणिक मार्कशीट
फीस की रसीद
बैंक के पासबुक की फोटो कॉपी
सालाना आय का प्रमाण पत्र
आखिरी महीने की पगार की रसीद

Tata Scholarship Year 2022 Program Apply Online : ऐसे करें आवेदन

Tata Pankh Scholarship 2022 Apply Online करने के लिए आपको दो चरणों से होकर गुजरना होगा। पहला चरण है पंजीकरण फॉर्म भरने का और दूसरा लॉगिन करके फॉर्म को पूरा भरना। पंजीकरण करने के बाद साइट की और से आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से आप लॉगिन कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं सम्पूर्ण प्रक्रिया

Tata Scholarship Program Registration Form 2022-23

यहां पर जो हम चर्चा करने जा रहे हैं कि Tata Scholarship rs 50,000 की छात्रवृति के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस अपनाना होगा जिसके बारे में हम पूर्ण रूप से चर्चा करेंगे ताकि आप सभी छात्र अपने शैक्षणिक उन्नति को उच्चतम लेवल पर ले जा सके:

  • . सर्वप्रथम आपको Tata Capital Pankh Scholarship Programme के अंतर्गत आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के पेज पर आना होगा होम पेज। पर आने के बाद आपको अलग-अलग scholarship के ऑप्शन मिलेंगे।
    . आपको अपनी योग्यता के मुताबिक scholarship का सिलेक्शन करना होगा।
    इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए आपके सामने पेज खुलेगा।
    . यहां पर आपको सबसे नीचे की ओर “Online Apply for TATA Scholaship” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    . अब आपको यहां पर “Tata Scholarship online registration” पेज पर आपको रजिस्टर करना होगा जिसमें आपको अपना नाम, पासवर्ड, वैलिड ईमेल आईडी, इस प्रकार की जानकारी वहां मुहैया करानी होगी।
    . Tata Scholarship form को भरते समय सतर्क रहें तथा जो इनफार्मेशन पूछी गई है उसे अच्छे से भरे।
    पूरा सबमिशन हो जानें के बाद आपको एक लॉगइन आईडी-पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।

Tata Scholarship Program Login 2022-23

1 सफलतापूर्वक Tata Scholarship online registration होने के बाद आपको tata scholarship official portal पर लॉग इन करना होगा।
2 पोर्टल login करने के बाद आपके सामने tata scholarship form उपलब्ध होगा जिसे आप को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
3 अपने सभी दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक स्कैन करके अपलोड करें ।
4 सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपको रसीद मिल जाएगी तथा आपको तुरंत उसका प्रिंट आउट ले लेना है।
5 आपको इसी प्रकार से इस scholarship के लिए आवेदन करना है और इसका scholarship पाकर लाभ उठाना है।

सिलेक्शन प्रक्रिया (TATA Pankh Scholarship Selection process)
Scholarship प्रोग्राम (Scholarship Selection ) के लिए Selection process छात्रों की academic Ability और वित्तीय जरुरत के आधार पर विभिन्न चरणों में शामिल हैं –

छात्रों की उनकी शैक्षणिक योग्यता (academic merit) और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर Initial shortlisting होगी।
अंतिम चयन के लिए चुने गए उम्मीदवारों का टेलीफ़ोन में साक्षात्कार (Telephonic interview) .

Contact Details

Email ID: [email protected]
Phone number: 011-430-92248 (Extension- 225)

आज की हमारी ये खबर उन सभी स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्हे इसकी अधिक जरुरत हैं। आप सभी को मालूम है Tata Capital Pankh Scholarship for Class 6 to graduation Students 2022-23 पर स्थापित था, तथा हमने आपको इसके बारे में समस्त डिटेल्स से बताया ताकि आप इसके लिए आवेदन कर सकें और इस Tata Capital Pankh Scholarship Programme का सम्पूर्ण लाभ उठा सकें और अपने सपनों को साकार बना सकें। आप सभी खूब मेहनत करें तरक्की करें और अपने माता पिता की आर्थिक सहायता कर अपने सपनों को पूरा करें । नई अपडेट्स और आपके लिए लाभदायक पूर्ण जानकारियों के लिए आप सब हमारे साथ बने रहे।