Indore News : सोशल मीडिया के माध्यम से खोज लिया चोरी किया गया वाहन

Share on:

इंदौर(Indore News): इंदौर के एक वाहन मालिक ने अपने चोरी गए वाहन को सोशल मीडिया की मदद से खोज निकाला। हालांकि बाद में पुलिस ने बदमाश को पकड़कर उससे चोरी गए वाहनों को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया का दुरूपयोग किया जाता है उससे यह उम्मीद नहीं थी कि कोई व्यक्ति चोरी गया वाहन भी खोज निकाल सकता है। जानकारी मिली है कि इंदौर के आकाश सत्यनारायण वर्मा सिटी वेन चलाता है और उसकी वेन बाणगंगा थाना क्षेत्र से कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था।

Must Read : शीतलहर की आगोश में मध्यप्रदेश, घरों में दुबके लोग

उसने पहले आसपास गाड़ी तलाशी लेकिन सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज निकाले और फेसबुक पर वायरल कर कहा कि धक्का देकर कार ले जा रहा शख्स चोर है। वह उसकी वेन को ले गया है। आकाश ने सूचना देने के लिए नंबर भी साझा कर दिया । मनीष नामक व्यक्ति ने काल कर बताया वो वेन देवास में पंजाब बेकरी के समीप खड़ी है। आकाश तुरंत देवास पहुंचा और औद्योगिक नगर थाना पुलिस की मदद से कार बरामद कर ली, बल्कि कार चुराने वाले गोपाल पुत्र कैलाश सोनी निवासी राजाराम नगर देवास को भी पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।