BJP नेताओं पर बरसे मुरलीधर राव, बोले-सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहे तो…

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : राजधानी भोपाल में हुई भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने दो टूक कहा कि प्रवास नहीं करने वाले और सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने वाले नेताओं की खैर नहीं। उनका कहना है कि 200 दिन में 200 सीट जीतने का लक्ष्य करना होगा पूरा।प्रदेश कार्यसमिति में मुरलीधर राव ने दिए सख्त निर्देश। संगठन ने 200 दिन की बनाई है कार्य योजना।

Also Read : 25 जनवरी को मनाया जायेगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कलेक्टर कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

इसके अलावा इस कार्य योजना में मंत्री विधायक सहित सभी नेताओं का जाना होगा अनिवार्य। 200 सीटों का लक्ष्य पूरा करने के लिए दिए गए कार्य की नेताओं की होगी निगरानी। इतना ही नहीं बताया जा रहा है हर हितग्राही तक पहुंचेंगे मंत्री विधायक सांसद और बीजेपी पदाधिकारी।

Also Read : पहलवानों को सरकार की बनाई समिति पर भरोसा नहीं, नई कमेटी बनाने की उठी मांग

साथ ही हर पदाधिकारी को दिए कार्य की ऑनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति। बीजेपी के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने पर ही मंत्री विधायक और नेताओं का होगा भविष्य तय। प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के सभी नेताओं को हर हाल में जुड़ना होगा अबकी बार 200 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए।