स्वीकृत निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराएं – संभागायुक्त

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं एमपीआरआरडीए के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में आयोजित बैठक में  सिंह ने निर्देश दिए कि संभाग के समस्त जिलों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को बारिश पूर्व प्रारंभ करते हुए समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराया जाए। अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की जाकर कार्य को पूरा किया जाए। बारिश के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा अन्य ग्रामीण विकास की योजना अंतर्गत निर्मित पुल पुलियाओं, रपट आदि पर पर दिशा सूचक, सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जाए।

बैठक में सिंह ने रूर्बन मिशन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बीटी रोड निर्माण कार्य, नवीन ग्रेवल मार्ग निर्माण, संधारण कार्यों, खनिज मद मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी, आजीविका भवन निर्माण की प्रगति, कस्तूरबा गांधी बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना आईटीडीपी अनुच्छेद 275-1 निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक मद, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, मनरेगा मद अंतर्गत स्वीकृत विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिए कि स्वीकृत होकर अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाए तथा उक्त समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि संभाग के विभिन्न जिलों में बीते 5 वर्षों के दौरान आरईएस एवं अन्य ग्रामीण विकास कार्यों जैसे तालाब, भवन, सड़क आदि के निर्माण से विकास के प्रतिमानों संबंधित कार्यो का दस्तावेज तैयार किया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारी गण को निर्देष दिए कि कार्यो की संभागीय, जिला एवं अनुभाग स्तर पर नियमित माॅनिटरिंग की जाकर कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली सड़कों की गुणवत्ता को नियमित रूप से परखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एवं स्टेट हाइवे मार्गों पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्मित सडक के 90 डिग्री वाले सडक जंक्षन स्थल पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु टाॅफिक इंजीनियरिंग का विशेष प्लान तैयार किया जाए। इस कार्य के लिए नेशनल और स्टेट हाइवे निर्माण एजेंसी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी मिलकर संयुक्त कार्य योजना तैयार करें।

सिंह ने इंदौर जिले में नवीन कॉलोनी क्षेत्रों की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता अपडेशन की कार्रवाई संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में चीफ इंजीनियर केसी धु्रवकर, अधीक्षण यंत्री एसके सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक एमपीआरआडीए ओ.पी. दशोरे सहित आरईएस एवं पीआईयू के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।