इंदौर (Indore) : आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर (Indore Brilliant Convention Center) में स्टार्ट-इन-इंदौर (Start-in-Indore) का आयोजन 26 जनवरी यानी अमृत मोहत्सव के मौके पर किया जा रह है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए है। बता दे, सबसे पहले यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित ‘स्टार्ट-इन-इंदौर’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
देखें लाइव वीडियो
ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर, इंदौर में आयोजित 'स्टार्ट-इन-इंदौर' कॉन्क्लेव #RepublicDay#AzadiKaAmritMahotsav #AatmaNirbharMP https://t.co/95mH3atRF8
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 26, 2022