IND vs SL Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इंदौर के वेंकटेश और आवेश टेस्ट टीम में नहीं हुए सेलेक्ट

Piru lal kumbhkaar
Published on:

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ(IND vs SL Series) फरवरी-मार्च में होने वाली तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। शनिवार को बीसीसीआई(bcci) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम इंडिया की घोषणा की।

इस दौरान रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। वह टेस्ट में भारत के 35वें कप्तान होंगे। वहीं, लखनऊ और धर्मशाला में होने वाले टी-20 मैचों की सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। जबकि इंदौर के दोनों खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और आवेश खान भी टेस्ट टीम में जगह नही बना पाए।

must read: इंदौर ने रचा इतिहास, PM मोदी के हाथों हुआ एशिया के सबसे बड़े Bio CNG plant का लोकार्पण

टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम

* Rohit Sharma (C)
* Ruturaj Gaikwad
* Shreyas Iyer
* Surya Kumar Yadav,
* Sanju Samson
* Ishan Kishan (wk)
* Venkatesh Iyer
* Deepak Chahar
* Deepak Hooda
* R Jadeja
* Y Chahal
* R Bishnoi
* Kuldeep Yadav
* Mohd. Siraj
* Bhuvneshwar Kumar
* Harshal Patel
*Jasprit Bumrah (VC)
* Avesh Khan

ये होगा सीरीज का शेड्यूल
24 फरवरी को पहला t20 लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा टी20, 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा और 27 फरवरी को तीसरा टी20 मैच भी यही खेला जाएगा।

इसके बाद पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट जो कि डे-नाइट होगा , 12 से 16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।