जिमखाना क्लब का ऐलान, 8 अगस्त को होंगे द्विवर्षीय चुनाव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 26, 2021

इंदौर: आठ अगस्त को इंदौर की सबसे पुरातत्व संस्था दी सेन्ट्रल जिमखाना क्लब का द्विवर्षीय चुनाव होने जा रहा है. क्लब के निर्वाचन अधिकारी जगमोहन वर्मा ने बताया कि “वर्ष 2021 2023 तक द्विवर्षीय चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा 7 निर्वाचन समिति सदस्य 6 प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का निर्वाचन किया जावेगा.”

वर्मा ने आगे बताया कि “सदस्यता सूची का प्रकाशन हो गया है. 28 जुलाई तक मतदाता सूची की आपत्ति स्वीकार की जावेगी. नामांकन फार्म 3 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे तक जमा होंगे 4 अगस्त को नामांकनों की जाँच तथा 5 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे नाम वापसी की तारीख है. 8 अगस्त को मतदान होगा.”