भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, रोहित शर्मा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में तीसरे कप्तान बन गए हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने तीन मुकाबलों में अब तक एक भी टॉस नहीं जीता है। ऐसे में यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है।
रोहित शर्मा तीसरे ऐसे कप्तान बने
दरअसल, रोहित शर्मा तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारे हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम शामिल है। ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक कुल 12 लगातार टॉस हारे थे। बतौर कप्तान आज तक कोई भी खिलाड़ी लगातार इतने टॉस नहीं हारा है। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पीटर बोरन का नाम शामिल है। पीटर बोरन न्यूजीलैंड के कप्तान थे। उन्होंने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 बार टॉस हारे थे, जिसके चलते वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने बतौर कप्तान इतने टॉस हारे हैं। वहीं, अब इस सूची में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज हो गया है।

भारतीय टीम लगातार 13वां टॉस हारी
वहीं, भारतीय टीम के लिए यह लगातार 13वां टॉस था जिसमें टीम ने हार का सामना किया। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार 13 मैचों से टॉस हारती आ रही है। यानी, भारतीय टीम ने इंग्लैंड सीरीज में भी कोई टॉस नहीं जीता था और चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने अब तक टॉस नहीं जीता है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और विरोधी टीमों को हराया है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। पहले बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम ने हराया, उसके बाद पाकिस्तान को भी भारतीय टीम ने बुरी तरह पराजित किया। वहीं, आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विजय रथ को कायम रखना चाहेगी।