ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत मिलेगी टीम में जगह? जानिए क्या है इसकी वजह!

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 3, 2025

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ खेला जाएगा। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें भारत की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई हैं। दरअसल, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

क्या ऋषभ पंत को मिलेगी जगह?

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस टूर्नामेंट में उसने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। पहले भारत ने बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह हराया, उसके बाद पाकिस्तान को भी शिकस्त दी। वहीं, आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां अब उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इन सभी मुकाबलों में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था, क्योंकि केएल राहुल को बेहतर विकेटकीपर-बल्लेबाज मानते हुए टीम में शामिल किया गया था। ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर रखा गया था। हालांकि, अब यही सवाल सभी के मन में घूम रहा है कि क्या ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा।

विकेटकीपिंग में लगातार हो रही केएल राहुल से गलतियां

संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केएल राहुल की विकेटकीपिंग में लगातार हो रही गलतियों के चलते ऋषभ पंत को बतौर मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन का कैच एक रन के स्कोर पर केएल राहुल ने छोड़ दिया था, जिसके बाद विलियमसन ने 81 रन बनाए। हालांकि, यह गलती भारत पर ज्यादा भारी नहीं पड़ी और टीम मुकाबला जीत गई। इसके अलावा, केएल राहुल ने टॉम लैथम का कैच भी छोड़ दिया था। विकेटकीपिंग में लगातार गलतियां हो रही हैं, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऋषभ पंत को बतौर मुख्य विकेटकीपर टीम में शामिल किया जाएगा।