IPL 2024: सरफराज के भाई मुशीर को नहीं मिला IPL में मौका, बोले- पिता ने कहा अभी टीम इंडिया…

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 15, 2024

कुछ दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला है। इस IPL में कई नए खिलाडियों को मौका मिला है। मगर कुछ ऐसे प्लेयर्स भी है। जिन्हे अभी और इंतज़ार करना होगा। उन्ही में से एक है सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान। मुशीर खान को इस बार के IPL में जगह नहीं मिली है। मगर वे इस बात से दुखी या नाराज़ नहीं है। बता दें कि मुशीर खान मुंबई टीम के शानदार बल्लेबाज़ है। इस साल के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है।

‘IPL के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा’

हालाँकि, उन्हें IPL के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा। इस पर मुशीर खाना ने कहा कि मैं पिछले साल खिलाड़ियों के ऑक्शन में बिका नहीं। इससे मुझे टी20 फॉर्मेट को समझने के लिए कुछ और समय मिल जायेगा। बता दें कि रणजी ट्रॉफी में मुशीर के नाम कई रिकार्ड्स है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोडा है।

‘टेस्ट क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेलो’

इसके साथ मुशीर ने अपने पिता और कोच नौशाद के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि मेरा नाम आईपीएल में नहीं है, लेकिन मैं निराश नहीं हूं। मेरे पिता ने मुझे कहा कि टेस्ट क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेलो। आईपीएल बाद में खेल लोगे, आज नहीं तो कल.’ मुशीर ने आगे कहा, ‘अच्छा है कि मुझे आईपीएल की तैयारी के लिए एक और साल मिल गया। मैं अब टी20 क्रिकेट को और समझूंगा कि मुझे इस फॉर्मेट के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए।’

‘मुशीर ने बड़े भाई की जमकर तारीफ़ की’

मुशीर ने आगे कहा, ‘मैं अपने बड़े भाई के समर्पण और उनकी बल्लेबाजी को देखकर उनसे प्रेरणा लेता हूं। हम दोनों की बल्लेबाजी का तरीका भी एक जैसा ही है। उन्होंने मुझे रणजी ट्राफी फाइनल मैच से पहले कहा कि इसे एक साधारण मैच की तरह ही सोचो और ज्यादा दबाव मत लो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बाहर से भले ही यह सामान्य मैच लग रहा हो, लेकिन मैंदान पर हमें दबाव महसूस होता है।’