IPL 2024: फैंस के लिए खुशखबरी, हार्दिक पंड्या चोट से हुए फिट, नेट्स में जमकर की प्रक्टिस, देखें वीडियो

Meghraj Chouhan
Published:

इस माह की 22 तारीख से आईपीएल का आगाज़ होना है। जिसको लेकर सभी फैंस में उत्साह नज़र आ रहा है। देश-विदेश के कई प्लेयर्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि भारत के स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या की आईपीएल में वापसी तय है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें हार्दिक पंड्या मैदान में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े शॉट्स भी लगाए। बता दें कि यह वीडियो खुद मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। इस वीडियो में हार्दिक पूरी तरह फिट नज़र आ रहें है।

‘चोट की वजह से थे बाहर’

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने चोट की वजह से काफी लम्बे समय से कोई मुकाबला नहीं खेला है। इस वीडियो के चलते यह साफ है कि वे आगामी आईपीएल और उसके बाद विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी बैटिंग और बोलिंग से कई रिकार्ड्स अपने नाम किए है।

‘मुंबई इंडियंस की संभालेंगे कमान’

इस बार हार्दिक के लिए एक नई चुनौती होगी। इस बार वे उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करेंगे। पिछले दो सालों से हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और इसके साथ टीम की कमान भी उन्हीं ने संभाली थी। मगर, इस बार आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस की कमान संभालते नज़र आएंगे।