IPL 2024: धोनी का आखिरी आईपीएल! 2023 IPL में कहा- अपने करियर का आखिरी मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलेंगे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 22, 2024

आज से आईपीएल का आगाज़ होने जा रहा है। आईपीएल को लेकर प्लेयर्स और फैंस में उत्साह साफ़ देखा जा सकता है। देश भर में आईपीएल को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। मगर, माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल खत्म होने तक फैंस को एक नाराज़ करने वाली खबर मिल सकती है।

‘रुतुराज गायकवाड़ बने नए कप्तान’

सूत्रों के मुताबिक, यह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। बता दें कि बीतें कल उन्होंने सभी को चौंकाते हुए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ दी। उद्घाटन समारोह से पहले कप्तान के फोटोशूट में उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के नए कप्तान बनकर पहुंचे।

‘माही का आखिरी आईपीएल’

CSK के आईपीएल प्रबंधन ने पुष्टि की कि गायकवाड़ इस सीजन में धोनी की जगह सीएसके की कप्तानी करेंगे। कप्तानी छोड़ने के बावजूद धोनी खेलना जारी रखेंगे। मगर, ये माना जा रहा है कि यह माहि का आखिरी आईपीएल है। धोनी ने पहले कहा था कि वह अपने करियर का आखिरी मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलेंगे।