IND vs NZ 3rd Test: इस विदेशी खिलाडी ने भारतीय सरजमीं पर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाला बना नंबर-1 गेंदबाज

Meghraj Chouhan
Published:

IND vs NZ 3rd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा का विकेट लेते ही भारत में किसी एक मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया। इस रिकॉर्ड को बनाते हुए उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा।

एजाज पटेल का अद्वितीय रिकॉर्ड

एजाज पटेल के लिए वानखेड़े स्टेडियम काफी भाग्यशाली साबित हुआ। जब उन्होंने जडेजा को आउट किया, तब उनके नाम इस मैदान पर 23 टेस्ट विकेट हो गए। इससे पहले, यह रिकॉर्ड इयान बॉथम के पास था, जिन्होंने इस मैदान पर 22 विकेट लिए थे।

भारत में किसी मैदान पर मेहमान गेंदबाजों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट
  • 23 – एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) वानखेड़े
  • 22 – इयान बॉथम (इंग्लैंड) वानखेड़े
  • 18 – रिची बेनॉड (ऑस्ट्रेलिया) ईडन गार्डन
  • 17 – कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) वानखेड़े
एजाज पटेल की पृष्ठभूमि

एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन वे न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। पिछली बार, जब वे 2021 में भारतीय दौरे पर आए थे, तब उन्होंने इसी मैदान पर एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था। अब तक, एजाज ने 21 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं।

मैच की स्थिति

मैच की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड ने भारत को 174 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 55 रनों की आवश्यकता है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त हासिल की, जिससे उसे 174 रनों का लक्ष्य मिला है।