Ind vs Eng: हैदराबाद टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, बांग्लादेश निकला भारत से आगे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 29, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की करारी हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से मात दी है। जिसके चलते भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC की पॉइंट्स टेबल में गिरावट देखने को मिली है। भारत इस हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे खिसक गया है।

आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल पर भारत की रैंकिंग दूसरे पायदान पर थी। मगर इंग्लैंड से करारी हार झेलने के बाद भारत फिलहाल पांचवें स्थान पर आ गया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत ने शुरुआत शानदार की थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें पहले दिन में ही आल आउट कर दिया था।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर 400 से अधिक रन बनाए थे। मगर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन की वजह से भारत 230 के टारगेट को हासिल ना कर पायी। जिसके चलते भारत सिर्फ 202 रन पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 28 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के बाद भारतीय टीम 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 5वें स्थान पर है। WTC पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया के अब 43.33 पॉइंट्स हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश, भारत के आगे निकल गया है।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है। आश्विन इंग्लैंड के जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट किया है, 19 बार। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के भी करीब हैं।