IND vs ENG: रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी, जडेजा का अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 200 पार

Meghraj Chouhan
Published:

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। आज टीम इंडिया ने कुल 4 बदलाव किए। टीम में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। इसके साथ सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिला है।

भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट काफी पहले गंवा दिए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल और शुभमण गिल का विकेट लिया है। इसके साथ इंदौर के बल्लेबाज़ रजत भी मात्र 5 रन पर पवेलियन लौटें। रजत पाटीदार 9वें ओवर में टॉम हार्टले का शिकार हुए।

इसी के साथ रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगा चुके है। फिलहाल वह 111 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। उनके साथ टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट आल राउंडर रविंद्र जडेजा मौजूद है। रविंद्र ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और फिलहाल वह 70 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। दोनों ने एक साथ 150 से अधिक की पार्टनरशिप कर ली है। भारत का स्कोर अभी 3 विकेट पर 203 रन है।