IND vs ENG: भारत ने अपने नाम किया पहला दिन, यशस्वी जायसवाल ने बिखेरा जलवा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 2, 2024

IND vs ENG: आज यानी 2 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से टीम इंडिया फिलहाल 0-1 से पिछड़ रही है। दूसरे टेस्ट मैच में भारत सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत का यह फैसला भी सही साबित हुआ है। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने खूब रंग बिखेरा है। यशस्वी जायसवाल ने 17 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 179 रन की विशाल पारी खेली है।

यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। दूसरे दिन के स्टंप तक रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए। एक बार फिर गिल और अय्यर ने भारतीय फैंस को नाराज़ किया है।