Ind vs Eng: टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन, इंग्लैंड 218 पर सिमटी, रोहित-यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 7, 2024

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी और पांचवा मुकाबला धर्मशाला में जारी है। धर्मशाला टेस्ट मुकाबले के पहले दिनके खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए। पहले दिन के स्टंप तक टीम इंडिया अब इंग्लैंड से मात्र 83 रन पीछे है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था।

आज के दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट क्रीज़ पर मौजूद है। भारत ने अपनी पहली पारी में मात्र यशस्वी जायसवाल का एक विकेट गंवाया है। यशस्वी जायसवाल 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी का यह विकेट शोएब बशीर ने लिया है। उन्होंने बेन फोक्स के हाथों आसान कैच कराया।

‘इंग्लैंड की पहली पारी’

टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 218 रनो के स्कोर पर आल आउट कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे अधिक 79 रन जैक क्रावले ने बनाया है। शुरूआत टीम की अच्छी रही लेकिन बाद में 4 विकेट के बाद लड़खड़ाते हुए टीम 300 का भी आंकड़ा नही छू पायी। आज भारतीय स्पीनरों का दबदबा रहा। अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने 4 विकेट झटके। वही चाइनामैन कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हए 5 विकेट लिए और रविंद्र जड़ेजा को 1 विकेट मिला।