IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में बुमराह की वापसी, राहुल-सुंदर टीम इंडिया से हुए बाहर, जानें वजह

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 29, 2024

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के चार मुकाबले हो चुके है, जिनमे से एक में इंग्लैंड और बाकी तीन मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है। अब इस सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। इस आखिरी मुकाबले को लेकर BCCI ने अहम सुचना जारी की है।

आज यानी गुरुवार को BCCI ने बताय कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। वे मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर को रणजी ट्रॉफी के लिए नेशनल टीम से रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जिसके चलते वह घरेलु क्रिकेट में वापसी कर रही है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की भी आखिरी टेस्ट में वापसी संभव।

5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का नया स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पड्‌डीकल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।