भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल को लेकर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा – अब शुरू हुई असली चैंपियंस ट्रॉफी 

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 3, 2025

भारत की टक्कर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से होनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी भारत को कई बड़े झटके दिए हैं। दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, जबकि 2015 में भी भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर भारत नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरने वाला है। इस मैच को लेकर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने भी इस मैच पर अपनी राय दी है।

जानिए क्या बोले दीप दासगुप्ता

दरअसल, दीप दासगुप्ता का कहना है कि भारत के पास यह एक शानदार मौका है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। दीप दासगुप्ता ने कहा कि अब असली चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हुई है। न्यूजीलैंड को हराने के बाद ही भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का असली सफर शुरू हुआ है। अब भारत के पास शानदार अवसर है, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतनी चाहिए और उन्हें विपक्षी टीम की परवाह नहीं करनी चाहिए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को आमने-सामने होंगे। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 151 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि भारत ने केवल 57 मैच जीते हैं। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया हमेशा से भारत पर हावी रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का अब तक टूर्नामेंट में दो बार सामना हुआ है, जिसमें दोनों बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऐसे में एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम करने के एक और कदम आगे बढ़ जाएगी।