विराट-अय्यर के बाद अब यह दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया से बाहर, BCCI जल्द करेगी ऐलान

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 19, 2024

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। हालाँकि, राजकोट टेस्ट में शानदार जीत के बाद माना जा रहा है कि भारतीय टीम अब एक बड़ा बदलाव कर सकती है। दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बाद अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में आराम मिल सकता है।

इस खबर का दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है। वेबसाइट क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बुमराह धर्मशाला में पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में होगा और यह 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगा। इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए है।

विराट-अय्यर के बाद अब यह दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया से बाहर, BCCI जल्द करेगी ऐलान

रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह राजकोट से रांची के लिए टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे। वे रांची जाने की बजाय अहमदाबाद जा सकते हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि कल टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। भारत ने यह मुकाबला रिकॉर्ड 434 रन से जीत लिया था। यह टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है।