गुजरात टाइटंस के एक पोस्ट से मचा बवाल, शुभमन गिल से छीनी जा सकती है कप्तानी

IPL 2025 Gujarat Titans : टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, और इस दौरे पर शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं। गिल को पहले दो मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन चौथे मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, IPL 2024 में गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था। अब नए साल पर गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है, जिससे IPL 2025 में कप्तानी को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं।

क्या गिल की कप्तानी खतरे में है?

IPL 2024 में शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब गुजरात टाइटंस के नए साल के ट्वीट में गिल की जगह राशिद खान को देखा गया है। यह ट्वीट IPL 2025 की कप्तानी में बदलाव के संकेत दे रहा है, क्योंकि गुजरात ने राशिद को इस साल की नीलामी में सबसे बड़ी रकम – 18 करोड़ रुपये – में रिटेन किया था। वहीं, गिल को 16.50 करोड़ रुपये में रखा गया था।

हार्दिक पांड्या के बाद गिल बने थे कप्तान

गुजरात टाइटंस के लिए 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या ने टीम छोड़ दी थी और मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे। हार्दिक के जाने के बाद, शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब, राशिद के प्रमुख पोस्ट में दिखाई देने से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी सीजन में कप्तानी में बदलाव हो सकता है।

गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

  • राशिद खान – 18 करोड़ रुपये
  • शुभमन गिल – 16.50 करोड़ रुपये
  • साई सुदर्शन – 8.50 करोड़ रुपये
  • शाहरुख खान – 4 करोड़ रुपये
  • राहुल तेवतिया – 4 करोड़ रुपये