3 भारतीय खिलाड़ी सहित लक्ष्य सेन ‘सारलोरलक्स’ से बाहर, पिता कोच कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 29, 2020

जर्मनी के सारब्रुकेन में हो रही सारलोर्लुक्स खुली सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा से दूसरा क्रम प्राप्त लक्ष्य सेन अपने पिता /कोच डी.के.सेन के कोविड-19 पाजीटिव आने से ऐतिहातन हटे, उन्हें कल दूसरे दौर का मैच खेलना था, फिर छठवें क्रम के सुभांकर डेऔर पहले दौर का मैच जीत चुके अजय जयराम को भी हटना पडा, विश्व बैडमिंटन महासंघ(BWF)ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है.


लक्ष्य, सुभांकर और अजय के टेस्ट नेगेटिव आये है, उन्हें स्पर्धा में अन्य खिलाड़ियों के लिए सावधानी के लिए दूसरे दौर के मैच छोडने पडे, लक्ष्य पिछले (2019)और सुभांकर 2018के इस स्पर्धा के विजेता है, अजय जयराम ने पहले दौर में बेल्जियम के मक्सिम मारील्स को 21-8,21-8 से हराया,उसके बाद कोच डी.के.सेन का टेस्ट पाजीटिव आया, लक्ष्य ने कल रात जर्मनी से बताया कि उसके पिताजी -कोच पाजीटिव आये है, वे नही चाहते कि स्पर्धा में किसी तरह का अवरोध आये, वे नेगेटिव है, फिर भी ऐतिहातन स्पर्धा से हट गये है.

इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा वहाँ खेलने गई एकमात्र महिला खिलाड़ी मालविका बंसोड़ पहले दौर में इस्तोनिया की क्रिस्टिन कुबा से 12-21, 19-21 से 33 मिनट में हार गई, वे अपने डाँक्टर पिताजी के साथ जर्मनी गई है, लक्ष्य, सुभांकर और अजय, डेनमार्क खुली स्पर्धा के बाद से डेनमार्क में ही ट्रेनिंग ले रहे थे, अपने-अपने क्लबों में खेल रहे थे,लक्ष्य अपने पिताजी के साथ पीटर गाडे बैडमिंटन एकेडमी में थे.

डेनमार्क खुली स्पर्धा में भी एक महिला खिलाड़ी फेबिने डेपरेज को पहले दौर का मैच जीतने के बाद टेस्ट पाजीटिव आने से दूसरे दौर में वाक ओवर देना पडा था, उस स्पर्धा में वहीं एकमात्र खिलाड़ी पाजीटिव निकली, BWF ने बताया कि टीम को भारतीय दल को जर्मनी में आयोजकों, स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में महासंघ के नियमों और सावधानियों के तहत आइसोलेशन में रखा गया है.