साउथ स्टार Mahesh Babu की बेटी ने अपने डांस मूव्स से जीता फैंस का दिल, वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 1, 2022

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार महेश बाबू अपने डांसिंग और जबरदस्त एक्टिंग के लिए दुनिया भर में फेमस हैं. उनकी फिल्म सारकारू बाबू पट्टा जबरदस्त हिट रही है. इन दिनों महेश बाबू अपनी इसी फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं. वह हाल में डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’ में अपनी बेटी सितारा घट्टामनेनी के साथ नजर आए थे. इस दौरान सितारा ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाकर फैंस को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर सितारा के डांस मूव्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

महेश बाबू बेटी सितारा के साथ इस शो का हिस्से बनने पहुंचे थे. शो में स्टेज पर पहुंचते ही महेश बाबू और सितारा का ग्रैंड वेलकम होता है. सितारा भी अपने पिता और मां नम्रता शिरोडकर की तरह काफी टैलेंटेड हैं. सोशल मीडिया पर सितारा कई विडियो मौजूद हैं जिनमें वह कभी डांसिंग तो कभी सिंगिंग में हाथ आजमाती नजदर आती हैं. ‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’ का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडडिया पर वायरल है. इसका एपिसोड जी तेलुगु पर रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा उससे पहले ही सितारा छा गई हैं.

Also Read – ऋषि पंचमी पर सप्तऋषियों की इस तरह करें पूजा, पापों से मिलेगी मुक्ति

वीडियो में महेश बाबू अपनी बेटी के साथ हाथों में हाथ लिए रेड कार्पेट पर चलते दिखते हैं. सितारा ने एक कलरफुर ग्लिटरी ड्रेस पहनी है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं. इसके बाद उन्होंने फैंस से मुलाकात की और फिर सितारा ने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया. महेश बाबू अपने चेहरे पर मुस्कान लिए बेटी को देखते रह जाते हैं. वह खुद सितारा के डांस मूव्स और स्टेप्स देखकर हैरान होते हैं. महेश का डांस को लेकर कहना है कि, “डांस मेरे लिए सेलेब्रेशन की तरह है.”

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू ने ‘डांस इंडिया डांस तेलुगु’पर जाने के लिए 9 करोड़ रुपये फीस ली थी. इसके अलावा वो जल्द ही नई फिल्म में नजर आएंगे. एक्टर ने डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है. 12 साल के बाद महेश बाबू त्रिविक्रम के साथ दोबारा पिल्म करने जा रहे हैं. इसके अलावा महेश बाबू जल्द बाहुबली फेम डायरेक्टर राजामौली के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं.