होलिका दहन के समय जूते पहनकर पहुंची Shilpa Shetty, पूजा का किया अनादर, ट्रोलर्स ने जमकर लताड़ा, देखें वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन उर्फ शिल्पा शेट्टी दिवाली, होली और करवा चौथ सभी हिंदू त्यौहारों को काफी जोश और जश्न के साथ सेलिब्रेट करती हैं। वहीं अभी होली भी दरवाजे पर है। ऐसे में होलिका दहन पर एक्ट्रेस ने हर साल की तरह इस बार भी होलिका दहन किया। शिल्पा अपने बेटे विवान और बेटी समीषा के साथ पूजा करती नज़र आई। साथ में पति राज कुंद्रा भी थे और पूरा परिवार इस जश्न को साथ में मना रहा था।
शिल्पा शेट्टी ने सूट कैरी किया हुआ था
संबंधित खबरें -
इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर का एथनिक सूट पहन रखा था। वहीं इसी के साथ शिल्पा ने अनाज का भोग लगाया और परिक्रमा भी लगाई। इस वीडियो को साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा होलिका दहन के समय हमने अपने अंदर की बुरी भावनाओं को एक पर्ची में लिखा। हम हर होलिका दहन पर ये करते हैं। ये फेस्टिवल बताता है कि अंदर की बुराइयों को कैसे इंसान राख कर सकता है। इसी के साथ ये होली आपकी जिंदगी में नई कामयाबी और उन्नति को लेकर आए हैं। होली की ढेरों शुभकामनाएं।
Also Read – Amitabh Bachchan ले रहे थे अपनी आखिरी सांसे, जया बच्चन पहुंची थी मिलने, फिर हुआ कुछ ऐसा
होली पर जला रही हैं बांस
कुछ लोगों ने जहां शिल्पा शेट्टी को होली की शुभकामनाएं दी वहीं कुछ लोगों ने गौर किया कि वो होली पर बांस जला रही हैं। कुछ का ध्यान इस बात पर भी गया कि वो जूते पहनकर पूजा कर रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि बांस के डंडे जलाना हिंदू धर्म में निषेध है, हैप्पी होली। दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि अपने जूते तो उतार देतीं।
बांस जलाना होता है गलत
View this post on Instagram
बांस की यदि बात करें तो हिंदू धर्म में बांस सिर्फ अंतिम संस्कार के वक्त ही जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बांस का ऐसे ही जलाना अशुभ हो सकता है। शिल्पा शेट्टी को फिलहाल होली के इस त्यौहार पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल वो अपनी आगामी डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में काफी बीजी हैं।