नई दिल्ली। भारत ने तीन दिन पहले जिस शौर्य मिसाइल का टेस्ट किया है, अब वो ड्रैगन पर नजर रखेगी। बता दे कि, शौर्य मिसाइल को बॉर्डर पर तैनात किया जा रहा है। इस मिसाइल को भारत ने चीन के खिलाफ उपयोग करने के लिए बनाया है। गौरतलब है कि, इस वक्त LAC पर युद्ध के हालात है, जिसकी वजह से इस मिसाइल को बॉर्डर है तैनात किया जा रहा है।
बता दे कि, भारत की बेमिसाल मिसाइल का 3 दिन पहले ही सफल परीक्षण हुआ है। वही, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य मिसाइल सेना में शामिल हो चुकी है, और अब सरहद पर तैनात होने जा रही है। साथ ही मोदी सरकार इसकी पूर्ण तैयारी कर चुकी है। जिसके चलते, इंडियन स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड ने लोकेशन्स की पहचान कर ली है, और जल्द ही यहां जल्द ही शौर्य को डिप्लॉय कर दिया जाएगा।
भारत LAC पर ब्रह्मोस, निर्भय और आकाश जैसी घातक मिसाइलों को वॉर रेडी कर चुका है। वही ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय सेना शौर्य मिसाइल को भी लद्दाख के फार्वर्ड लोकेशन पर तैनात करेगी। वही, अगर चीन कोई चाल चलेगा, तो ये चारों मिसाइलें मिलकर उसे उसका मुंहतोड़ जवाब देंगी। बता दे कि, भारत जिस शौर्य मिसाइल को बॉर्डर पर भेजने जा रहा है वेज मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है।
बता दे कि, शौर्य मिसाइल जमीन से जमीन पर वॉर करती है। वही, इसकी रेंज 800 किमी की है, यानि ये 800 किमी दूर से ही दुश्मन को तबाह कर सकती है। ये एक ऐसी मिसाइल है, जो कि परमाणु हथियार लेकर जा सकती है और साथ ही दुश्मन की एक झटके में कब्र खुद सकती है।
शौर्य मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट, ट्रैक और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड्स से भी कम वक्त मिलेगा। साथ ही इस मिसाइल को जमीन के अंदर भी छिपाकर रखा जा सकता है। इस मिसाइल का पता ना तो सैटेलाइट लगा सकती है, और ना ही रडार। मिसाइल को लंबे समय तक स्टोर करके भी रखा जा सकता है।