हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से जोधपुर-चंडीगढ़ सहित अन्य हवाई अड्डे पर उड़ाने जल्द होगी शुरू, 15 मई से होगी बुकिंग, टिकटों में भारी छूट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 12, 2025
INDORE AIRPORT

Indore Airport : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के समाप्त होते और सीज फायर के लागू होने के साथ ही अब एक बार फिर से भारत के बंद किए गए 32 हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया है। इसके साथ ही AAI ने कहा की इन एयरपोर्ट पर उड़ाने जल्द शुरू की जाएगी। इंदौर से इन शहरों के लिए चलने वाली फ्लाइट भी बंद कर दी गई थी। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने इन रूट की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है और 15 मई से उड़ान शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक टिकट की शुरुआती कीमत 4000 रूपए रखी गई है, जो आम दिनों के मुकाबले काफी कम है। पहले इन रूट पर टिकट 6000 से 7000 रुपए तक उपलब्ध होते थे ।वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट्स को बंद किए गए। एयरपोर्ट फिर से सिविल उड़ानों के लिए तैयार हो रहे हैं और खोले जा रहे हैं।

32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के निर्देश

वहीं इंदौर के ट्रैवल एजेंट की माने तो यहां से कई यात्री जोधपुर जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के रास्ते देश के अन्य पर्यटन स्थल की ओर रवाना होते हैं। ऐसे में अभी इन रूट पर बुकिंग कम होने से किराया काफी किफायती हैं। भारत और पाकिस्तान के तनाव के कारण 32 भारतीय एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था। जिसे फिर से खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

25 एयर रूट को फिर से खोल दिया गया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 12 मई को इन सभी हवाई अड्डे को फिर से खोलने की घोषणा की है। ऐसे में 25 एयर रूट को फिर से खोल दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले घोषणा की थी कि 9 मई से 15 मई तक की उड़ाने अस्थाई रूप से बंद रहेगी लेकिन सीज फायर के बाद इसे फिर से खोलने के साथ उड़ानों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीज फायर की घोषणा हुई थी। जिसके बाद 11 मई को नियंत्रण रेखा पर शांति बनी रही। जिसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अस्थाई रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। जिन 32 एयरपोर्ट को खोला जा रहा है उसमें

  • आदमपुर
  • अंबाला
  • अमृतसर
  • अवंतीपुर
  • भटिंडा
  • भुज
  • बीकानेर
  • चंडीगढ़
  • हलवारा
  • हिंडन
  • जैसलमेर
  • जामनगर
  • जोधपुर
  • कांडला
  • कांगड़ा
  •  किशनगढ़
  • कुल्लू
  • मनाली
  • लेह
  • लुधियाना
  • नालिया
  • पठानकोट
  • पटियाला
  • पोरबंदर
  • राजकोट
  • सरसावा
  • शिमला
  • श्रीनगर
  • और उत्तरलाइ शामिल है।