Share Market : सेंसेक्स पहुंचा 60,000 के पार, निवेशकों में दिखी खुशहाली

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय घरेलू शेयर बाजार में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स के अपने कारोबार के दौरान आज एकबार फिर से 60,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया । भारतीय घरेलू शेयर बाजार और वैश्विक शेयर बाजार में बीते लम्बे समय से जारी आर्थिक असमंजसता के दौर से निकल कर यह उछाल हमारे घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए राहत का संकेत है।

Also Read-Indore Khandwa Highway : चेतावनी के बावजूद दिखी जनता की लापरवाही, मोरटक्का में नर्मदापुल पर अपनी जान से खेलती मिली भीड़

सेंसेक्स आज 59,938.05 पर खुला था पहुंचा 60,069.89 अंक

आज सुबह बाजार खुलने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 59,938.05 पर खुला था। इसके साथ ही अपने कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अच्छा-ख़ासा उछाल दर्ज कराया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,069.89 अंक तक पहुँच गया। इस उछाल को देखते हुए निवेशकों की आँखों में सकारात्मकता की चमक देखने को मिल रही है।

Also Read-Congress Party : गुजरात कांग्रेस के पूर्वसांसद और पूर्वमंत्री कल होंगे भाजपा में शामिल, जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आजाद ने प्रचार कमेटी से दिया इस्तीफा

सेंसेक्स इस वर्ष 5 जनवरी 2022 को 60,000 के पार गया था

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स आज से पहले वर्ष 5 जनवरी 2022 को 60,000 के पार गया था। इसके साथ ही सेंसेक्स 5 जनवरी को 60223 के स्तर पर बंद हुआ था। आज का यह उछाल शेयर बाजार के आर्थिक संकट से उभरने का एक छोटा सा संकेत भर है, परन्तु छोटी उम्मीद भी सकारात्मकता की रौशनी घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों की आँखों में लाने में सक्षम है।