Indore News : इंदौर में आज लोकसभा निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण रूप से मतगणना संपन्न हुई। इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के श्री शंकर लालवानी को विजयी घोषित किया गया। श्री लालवानी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इंदौर में आज विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गणना की गई मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी मौजूद थे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आभार जताया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने इंदौर में शांतिपूर्ण रूप से लोकसभा निर्वाचन संपन्न होने पर टीम इंदौर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इंदौर में उत्साहपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन संपन्न हुआ।