इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं के प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 डॉ. प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार को ऐसे प्रकरणों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चंदन नगर व टीम द्वारा घर से गुम हुए 02 वर्षीय मासूम बालक को मात्र 01 घंटे में ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत निवासरत् गीता नगर निवासी फरियादिया का 2 साल का बच्चा घर से कहीं चला गया था जिसकी उसके माता पिता व्दारा तलाश करने पर नहीं मिला मां व्दारा तत्काल थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हु थाने की पुलिस टीम व थाने की बीटो को बच्चे की तलाशी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीमों द्वारा आसपास के सभी संभावित स्थलों के साथ ही सीसीटीवी फुटेज आदि भी चेक किए, लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान थाने के प्र.आर. 3168 पंकज सांवरिया व प्र.आर. 1188 अभिषेक व्दारा थाना क्षेत्र के सिरपुर से बच्चे को ढूंढकर उसकी मां के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार थाना चंदन नगर पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही कर 2 साल के गुम बच्चे को 1 घंटे के अंदर तलाश कर बच्चे की मां के सुपुर्द किया गया।
बालक के परिवारजनों ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को धन्यवाद कर सभी का आभार व्यक्त किया गया । उक्त संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही में निरीक्षक अभय नेमा के मार्गदर्शन में थाना चंदन नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही ।