Indore : ‘स्व. रमेश चंद्र जी गौड़ ट्राफी का ‘अंडर- 18’ खिताब इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के नाम

Share on:

इंदौर(Indore): ‘स्व. रमेश चंद्र जी गौड़ ट्राफी (अंडर- 18)- में इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया है। फाइनल मैच इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी एवं सेन्ट्रल इंडिया के मध्य आयोजित किया गया, जिसमें इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के नितिन पटेल मैन ऑफ द मैच और प्रशांत पाटीदार मैन ऑफ द सीरीज रहे। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के द्वारा फाइनल मैच में हासिल की गई इस शानदार जीत पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के एमडी श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने हर्ष जताया और सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Read More : Indore को सेफ बनाने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान, कलेक्टर ने बताया प्लान

7 अप्रैल 2022, गुरुवार को आयोजित हुए इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर सेन्ट्रल इंडिया के द्वारा 27 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए गए। सेन्ट्रल इंडिया की ओर से साहिल धीमान के द्वारा हाईएस्ट रन बनाए गए। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से नितिन पटेल ने 5 और रितेश सोनी ने 2 विकेट हासिल किए। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत पाटीदार ने नॉटआउट 37 रन एवं अनिकेत ने नॉटआउट 35 रन बनाए। 25 ओवर में ही इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 4 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत हासिल की।

Read More : Indore के विकास में निगम लगाएगा पूरा जोर, आयुक्त ने पेश किया पूरा 2022-23 का बजट

इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की फाइनल मुकाबले में हासिल की गई इस जीत पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनोज बाजपेयी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सीईओ श्री रुपेश वर्मा, इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री अंजन हलदर, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के टीचर्स एवं सभी स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया। क्रिकेट मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।

Source – PR