Indore को सेफ बनाने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान, कलेक्टर ने बताया प्लान

Share on:

इंदौर को सेफ और क्लीन सिटी बनाने के लिए इंदौर प्रशासन शहर के कई इलाकों में काम कर रहा है. आज यानी शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर को साफ सिटी बनाने के लिए सभी जगह चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी है. मनीष सिंह ने कहा है कि, पुलिस आयुक्त चारी के नेतृत्व में सिंथेटिक ड्रग की बरामदगी में पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा है कि युवाओं को ड्रग्स के जाल में ढकेलने वालों पर प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, “मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि माफ़ियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता और नागरिकों की भलाई के लिए सदैव एकनिष्ठ रहते हैं ऐसे में जनता को भी अपराध और माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ खुलकर आना चाहिए, प्रशासन सदैव साथ रहेगा।”