इंदौर 28 मई तक पूरी तरह बंद…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 20, 2021

इंदौर : जिला प्रशासन ने कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए गुरुवार शाम एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले में 28 मई तक के लिए किराना और फल-सब्जी के विक्रय पर रोक लगा दी है। हालांकि दूध की दुकानों को छूट जारी रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभी भी लोग दिन में अनावश्यक घूम रहे है और छूट का गलत फायदा उठा रहे है। इसलिए एक सप्ताह तक किराना और फल सब्जी की छूट वापस ली जा रही है।

1 जून से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद जिन इलाकों में कम संक्रमण है। उन्हें खोला जाएगा। यह लिखा है आदेश में उल्लेखित प्रतिबंधों में पूर्व में दी गई शिथिलता को वापस लेते हुए किराना/ग्रासरी तथा फल सब्जी विक्रय में प्रतिबंध दिनांक 28.05.2021 तक के लिए लगाया जाना आदेशित किया जाता है – जिले के समस्त एस.डी.एम. एवं स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अधिक संकमित क्षेत्रों को चिन्हित करें ताकि उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

यह अधिक संक्रमित क्षेत्रों में आने वाले 31 मई 2021 तक संक्रमण की दर को 5 % के नीचे लाने का प्रयास किया जाना है साथ ही अपने अपने क्षेत्रों दैनंदनी रूप नजर रखते हेतु दिनांक 30-31 मई 2021 को ऐसे क्षेत्र अथवा गांव का चिन्हांकन कर लिया जाए, जिन्हें 01 जून के बाद भी कंटेनमेंट क्षेत्र के रूप में नियंत्रित करके रखना आवश्यक है।…

नीचे देखिए आदेश की कॉपी…