चेंबर में धंसने से पलटा डंपर, हादसे में पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 2, 2021

इंदौर के रेसीडेंसी क्लब में पिता-पुत्र पर डंपर पलट गया। जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद जेसीबी के जरिए दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार संयोगीतागंज थाना क्षेत्र के निर्माण कार्य के लिए रेत से भरे डंपर खाली करवाने ठेकेदार गोपाल अपने 12 साल के बेटे के साथ वहां आया था। इस दौरान रेत से भरा ट्रक एक चेंबर में जा फंसा और पलट गया। इस दौरान पिता और पुत्र दोनों ही दब गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।