सारंगपुर: अतिक्रमण मुहिम से नगर में मचा हड़कंप

Share on:

सारंगपुर(नि. प्र.) शासन राजस्व प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ की गई जिसमें आम जनों के द्वारा शासकीय नाली/ नालों पर अवैध तरीके से किए गए निर्माण कार्य , नालियों पर दासा निर्माण कार्य तथा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर किए गए मकान निर्माण कार्य को हटाने का कार्य नगर में अतिक्रमण मुहिम के तहत किया गया जिसमें भेरू दरवाजा रोड पर अतिक्रमण हटाओ की मांग को प्रशासन द्वारा दुकानों के दांसे हटाकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया साथ ही किड़ी रोड पर लगभग 10 से 15 नागरिकों के द्वारा शासकीय नाले पर लैट्रिंग बाथरुम बनाकर अवरुद्ध किए गए नाले को अतिक्रमण मुक्त किया गया एवं वार्ड 12 बारी खेल अमन खेल के पास नाले के समीप मुबारिक खा पिता रसूल खा के द्वारा लगभग 3000 स्क्वायर फीट पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था उसको भी प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया जिसकी अनुमानित लागत बाजार मूल्य से 50 लाख रुपये थी।

इस अतिक्रमण मुहिम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राकेश मोहन त्रिपाठी प्रशासक एवं तहसीलदार सौरव वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोइस दास, सीएमओ विनोद कुमार गिरजे थाना प्रभारी गोविंद मीणा , यूएस मुकाती, कस्बा पटवारी आशीष पांडे नगर पालिका उपयंत्री दिनेश श्रोतीय, स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे दरोगा जितेंद्र भेरवे, तरुण दावरे, मनीष गिरजे, राकेश गिरजे ,आर एस आई दीपक रानवे, राजकुमार गिरजे, अशोक दीक्षित गोकुल पुष्पद सहित नगरपालिका का समस्त अमला मय संसाधन के अतिक्रमण हटाओ मुहिम में शामिल होकर कार्रवाई की गई सीएमओ विनोद कुमार गिरजे ने कहा कि अतिक्रमण मुहिम लगातार जारी रहेगी।