बिना जान की परवाह किए Baba Siddique के घर पहुंचे Salman Khan, नम दिखीं भाईजान की आंखें

ravigoswami
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर पहुंच चुके हैं। सलमान की खुद की जान खतरे में है और वो उसकी परवाह किए बिना बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर आए हैं।

आज बाबा सिद्दीकी के कत्ल के बाद उनका अंतिम संस्कार होना है। एक-एक कर तमाम सेलिब्रिटीज और राजनेता बाबा सिद्दीकी के घर पहुंच रहे हैं। सभी को इस हादसे ने झकझोर कर रख दिया है। हर कोई स्तब्ध और इमोशनल नजर आ रहा है। सरकार पर भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सवाल खड़े हो गए हैं। इसके साथ सलमान खान को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

दरअसल, एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ले ली है। हालांकि, इस पोस्ट की ऑथेंटिसिटी की मुंबई पुलिस अभी भी जांच रही है। वहीं, इस पोस्ट में एक बार फिर सलमान खान का नाम देखकर फैंस भी घबराए हुए हैं। सलमान खान की सिक्योरिटी को भी इस हादसे के बाद बढ़ा दी गई है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। साथ ही लोगों पर भी सलमान के घर जाने पर रोक लगा दी गई है। सलमान भी शूटिंग रोककर घर बैठे हैं।