दबंग खान सलमान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार सलमान के फैन्स को बड़ी बेसब्री से है. सलमान खान के फंस उनकी फिल्म के लिए खासे उत्तेजित,दिखाई दे रहे हैं, वही दबंग खान की मूवी की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. जिसके पोस्टर का फर्स्ट लुक देखने के बाद से जनता काफी एक्साइटेड है कि इस मूवी में दबंग खान अब क्या नया लेकर आ रहे हैं. सलमान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक और धांसू लुक शेयर किया है. जिसने पोस्ट होने के बाद से ही धूम मचा दी हैं.
बी टाउन के ‘दबंग’ खान यानी सलमान खान को बड़ी स्क्रीन पर नजर आए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है.फैंस ने सलमान को आखिरी बार थिएटर्स में, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम’ में देखा था जो पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी. अब दबंग खान सलमान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज़ होगी. डायरेक्टर फरहाद सामजी की ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होगी, हालाँकि इसे भी आने में अभी अच्छा खासा वक्त है. दबंग खान का ये लुक देखने के बाद जनता फिल्म देखने के लिएपूरा मन बना चुकी हैं.अब सलमान ने अपनी अगली फिल्म से एक और धांसू लुक शेयर किया है.
Also Read- इस एक्टर की बिल्डिंग में लगी भयानक आग, खौफनाक मंजर का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ख़त्म हुई मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग
सलमान के फर्स्ट लुक में उन्होंने ब्लैक डेनिम और टी शर्ट पहनी है. इसके साथ सलमान ने जो जैकेट पहनी है वो भी ब्लैक है लेकिन उसपर रेड और सिल्वर कलर से काफी कलाकारी की हुई है. इस जगमगाती जैकेट के साथ लम्बे बाल और बियर्ड रखे हुए सलमान ने बेहतरीन शेड्स भी लगाए हैं. कुल मिलाकर उसलमान खान का ये लुक बहुत ही ज्यादा धांसू नज़र आ रहा हैं. और उनके फैन्स को भी ये नया अवतार काफी हद तक पंसद भी आ रहा हैं साथ ही बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने इस फोटो के जरिए अपने ट्वीट में लिखा ‘शूट खत्म हुआ! किसी का भाई किसी की जान जल्द ही आ रही है ईद 2023 पर.’ मुंबई में फिल्म का शूट इसी साल मई में शुरू हुआ था. और ये मूवी ”किसी का भाई किसी की जान” हैदराबाद और लद्दाख में भी शूट की गई हैं.