बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ़ अली खान की एक बहुप्रतीष्ठित फिल्म का बीते दिनों ऐलान हुआ है. फिल्म आदिपुरुष को लेकर हाल ही में निर्देशक ने बताया था कि फिल्म अगस्त 2022 में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अहम रोल में अभिनेता प्रभास नज़र आएंगे. फिल्म में ‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे हैं, जबकि सैफ़ अली खान आदिपुरुष में रावण के किरदार में नज़र आएंगे.
हाल ही में सैफ़ अली खान ने इस फिल्म में अपने रावण वाले किरदार के बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने हिन्दू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया. हालांकि अभिनेता को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इसे लेकर माफी मांगी और उन्होंने कहा है कि भगवान राम मेरे हीरो है.
हाल ही में एक साक्षात्कार में माफी मांगते हुए सैफ़ ने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं और मैं इस पर माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि हमेशा से ही भगवान श्री राम मेरे लिए हीरो वाली छवि के रहे हैं. मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनको भी मेरे बयान से ठेस पहुंची है. सैफ़ ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्स्व है और फिल्म की पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए आतुर है.
फिल्म आदिपुरुष को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म में भगवान श्री राम से अधिक मजबूत पक्ष रावण का दिखाया जाएगा और उसका श्री राम की तुलना में अधिक महिमामंडन होगा. सैफ़ अली खान ने भी अपने वापस लिए गए बयान में इस तरह की ही बातें कही थी. इसे लेकर भाजपा नेता राम कदम ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘अभिनेता सैफअलीखान आदिपुरुष नाम की फ़िल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. सैफ अली खान, रावण के रोल को हीरो की तरह पेश करने की बात करते हैं. रावण के दुष्कृत्य को कृत्य को फ़िल्म के जरिए न्याय देंगे ?यह कैसे संभव है ? साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक ओम राउत से कहा कि वे हिन्दू आस्थाओं का ध्यान रखते हुए फिल्म बनाए. जिस तरह से उन्होंने फिल्म तान्हाजी बनाई थी.