फिल्म आदिपुरुष का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास की धमाकेदार एंट्री देख फैंस का ऐसा रहा रिएक्शन

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 9, 2023

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। प्रभास और कृति सैनन की इस फिल्म के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है। जबकि दूसरी यह फिल्म कई विवादों से घिरा चुकी है। इन सबके बावजूद आज इस फिल्म में मेकर्स ने मूवी का ट्रेलर जारी किया है, जिसको बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। यह ट्रेलर T-Series के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज हुआ है।

इस ट्रेलर की शुरुआत ही हाथ में रौंगटे खड़े कर देने वाली है। बैकग्राउंड म्यूजिक मंगल भवन, अमंगल हारी से इसकी शुरुआत होती है। वहीं, इसके बाद वाइस ओवर से भगवान राम के बारे में बताया जाता है। बहुत सुंदर विजुअल के साथ यह वॉइसओवर चलता है, जिसमें यह सुनाई देता है कि ये कहानी मेरे भगवान श्रीराम की है। आगे मानव से भगवान तक के सफर के बारे बताया गया है, इसके बाद भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम होने का वॉइसवर चलता है।

वहीं, इसके साथ ही भगवान राम के अवतार में एक्टर प्रभास की एंट्री होती है, जो कि दमदार रही है। वहीं, इसके बाद रामायण की कुछ कुछ झलकियां दिखाने को मिलती है। इस ट्रेलर को ओवरऑल देखे तो बहुत ही शानदार ट्रेलर है।

Also Read- आमिर खान बॉलीवुड की चकाचौंध से हुए दूर, नेपाल का मेडिटेशन कोर्स करेंगे ज्वाइन

कब होगी फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि ओम राउत की इस फिल्म को पहले अपने टीजर में वीएफएक्स और सीजीआई के लिए लोगों ने बहुत ट्रोल किया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म पर और काम किया और फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। वहीं, अब यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

स्टार कास्ट फिल्म

फिल्म ‘आदिपुरूष’ में भगवान राम के रोल में एक्टर प्रभास नजर आयेंगे। वहीं, ‘माता सीता’ के रोल में कृति सैनन और सैफ अली खान ‘रावण’ के रोल में दिखेंगे। इन कलाकारों के अलावा भी सपोर्टिंग रोल में कई कलाकार नजर आने वाले हैं।