आमिर खान बॉलीवुड की चकाचौंध से हुए दूर, नेपाल का मेडिटेशन कोर्स करेंगे ज्वाइन

anukrati_gattani
Published on:

मिस्टर परफेक्ट के नाम से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर आमिर खान के फैंस उनकी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए बेताब है। अमीर की फिल्में थ्री इडियट, तारे जमीं पर, लगान, दंगल जैसी कई बेहतरीन हिट ने फैंस का दिल जीता है। पर, हाल ही की आमिर की दो फिल्में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप भी रही है। ऐसे में आमिर अपने फैंस को बेहतरीन कमबैक देने की जगह शांति की तलाश में देश से बाहर जा रहे हैं।


अब नेपाल का मेडिटेशन कोर्स करेंगे ज्वाइन 

दरअसल, सोशल मीडिया से एक फोटो सामने आई है, जिसमें आमिर खान के फैंस को बहुत बड़ा शौक लग गया है। इस फोटो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि आमिर खान अब कुछ दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स ज्वाइन करने के लिए नेपाल चले हो जाएंगे। वहीं, मीडिया को यह खबर एयरपोर्ट से दी गई है, उन्हीं अधिकारी से यह जानकारी मिली है।

Also Read- Cannes Film Festival में अनुष्का करेंगी डेब्यू, फ्रांस के दूतावास ने शेयर की तस्वीर

10 दिन का करेंगे कोर्स

जानकारी के मुताबिक आमिर खान नेपाल को राजधानी काठमांडू में बुधानिलकंठा में विपश्यता सेंटर में ध्यान को बारीकी से समझने के लिए जाएंगे। यह कोर्स 10 दिन का होना है। जिसके कारण आमिर खान 11 दिन नेपाल में रहेंगे। हालांकि, एक्टर की तरफ से इस मामले में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नही मिली है। वहीं, इस बात को लेकर फैंस काफी हैरान है और तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।