नई दिल्ली। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिस फैसल बिन रहमान अल सऊद (Faisal Bin Farhan Al Saud) तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। जिसके चलते आज यानि रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के बीच बैठक हुई। इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों के बीच हुई इस मुलाकात में अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा हुई।
ALSO READ: ग्रेटर नोएडा: CM योगी के दौरे से पहले ही विवाद, फाड़े गए पोस्टर
वहीं विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद 20 सितंबर को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे लेकिन इससे पहले वह कल यानी सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री के साथ बातचीत में अफगानिस्तान के अलावा सऊदी अरब के लिए सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच आपसी संबंध को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि, प्रिंस फैसल विदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। साथ ही सूत्रों की मानें तो प्रिंस फैसल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। विदेश मंत्रालाय के मुताबकि अफगानिस्तान में हालात बदलने के बाद ईरान और सऊदी अरब जैसे देश इस मुद्दे पर भारत से बात करना चाहते हैं। अब माना जा रहा है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री के बाद ईरान के विदेश मंत्री भी जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं।