Russia Ukraine War: अप्रैल में खत्म हो सकता हैं युद्ध ! पर NATO ने कर दी फिर गड़बड़

Piru lal kumbhkaar
Published on:

रूस और यूक्रेन(Russia Ukraine) की लड़ाई का आज 28 वां दिन हैं। 24 फरवरी से शुरू हुई ये जंग न जाने अभी कितने दिन और चलेगी कोई खबर नहीं। हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच का कहना हैं कि इस लड़ाई में भले ही रूस ताकतवर लग रहा हो पर अभी तक वह अपने 40% सैन्य बलों का हिस्सा गवां चुका हैं। जिससे लगता हैं कि रूस और यूक्रेन की ये लड़ाई अप्रैल तक खत्म हो सकती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि रूस द्वारा परमाणु हमला करने की आशंका भी अब कम ही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि ये संग्राम अप्रैल तक शांत हो जाएगा।

हालांकि रूस अब भी लगातार कीव समेत कई अन्य शहरों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। पिछले 1 महीने से चल रही इस जंग में यूक्रेन लगभग 80 फीसदी बर्बाद हो चुका हैं। फिर भी यूक्रेन के राष्ट्रपति हार मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं अब तक रूस भी इस हमले में बहुत कुछ खो चुका हैं लेकिन वो भी युद्ध को रोकने की पहल करते नहीं दिख रहा। जबकि अब तो यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy स्वयं कह चुके हैं कि वह नाटो ग्रुप के सदस्य नहीं बनना चाहते फिर भी जंग जारी हैं।

must read: बेखौफ़ बदमाश: MP के अलग अलग इलाकों में हुई इतनी हत्याएं, कुल्हाड़ी से किये टुकड़े और..

आज ब्रिटेन ने दावा किया कि यूक्रेन की सेना को रूस पूर्वी हिस्से में घेरने की कोशिश कर रहा हैं। वहीं बेलारूस जो इस जंग में रूस का खुलकर साथ दे रहा हैं, ने अब यूक्रेन को वहां मौजूद अपने राजनयिकों को वापस बुलाने की बात कही। कहा गया कि यूक्रेन, बेलारूस में अपनी राजनयिक मौजूदगी को खत्म करे। बेलारूस का कहना हैं कि हम नहीं चाहते यूक्रेन हमारे आंतरिक मामलों में दखल दे। हालांकि फिर भी बेलारूस ने कहा कि 1 राजदूत और 4 कर्मचारी यहां रुक सकते हैं।

वहीं अब खबर मिल रही हैं कि NATO देशों ने यूक्रेन को और मदद देने का ऐलान कर दिया हैं। NATO देश यूक्रेन की मदद करने के लिए 4 नए बैटल ग्रुप तैनात करने की बात कर रहे हैं।