जिले की 4 लाख 50 हजार 436 लाडली बहनों के खाते में आए 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रुपए

Share on:

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहनों और लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के खातों में राशि का अंतरण किया। इससे इंदौर जिले की 4 लाख 50 हजार 436 लाड़ली बहनों के खातों में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रूपये की राशि आयी।

इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं में से पात्र 10 हजार 969 बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रूपये मिले। इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर कार्यालय सहित ज़िले की समस्त 334 पंचायतों, 9 नगर परिषदों और विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह अन्य अधिकारी और लाभान्वित लाड़ली बहनाएं मौजूद थी।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित कार्यक्रमों में विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए। लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं। बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में 01 अप्रैल 2007 से ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ लागू की गई।

इसके साथ ही प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु राज्य शासन द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना’ अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को उनके 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 1 लाख 43 हजार रूपये प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता हैं।

मध्यप्रदेश में अब तक 47 लाख से अधिक लाड़ली बालिकाओं को लाभांवित किया जा चुका है एवं इन्दौर जिले में 2 लाख से अधिक बालिकाओं को पंजीकृत किया जा चुका हैं। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा छटवी, 9वीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत् कुल 10 हजार 969 बालिकाओं को 3 करोड़ 80 लाख 88 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गई है।

इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत इन्दौर जिले में कुल 4 लाख 50 हजार 436 पात्र बहनाओं के बैंक खाते में 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार रूपये मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से आज प्रदाय किये गये।