IPL LIVE : चहल की फिरकी में उलझें राजस्थान के रॉयल्स, बैंगलोर के चैलेंजर्स को मिला 155 का टारगेट

Akanksha
Published on:

IPL 2020 में आज पहली बार ऐसा होगा जब एक दिन 2 मैच खेलें जाने हैं. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो चुका है. जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. फ़िलहाल आज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समक्ष 6 विकेट खोकर 154 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के सलामी और मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहें. हालांकि महिपाला लोमरोर ने 47 रनों की शानदार पारी खेलीं. जिस समय टीम संकट में थी, उस समय महिपाल ने अपनी टीम को संकट से उबारा. उन्होंने 39 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वहीं अंतिम ओवर में ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर और राहुल तेवतिया से से शानदार खेल देखने को मिला. दोनों खिलाड़ी इस दौरान नाबाद रहें. राहुल ने 12 गेंदों में 24 जबकि और जोफ्रा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए. बैंगलोर के लिए चहल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. वहीं उडाना को 2 और नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला.