रिपब्लिक भारत और अर्नब गोस्वामी की बढ़ी मुसीबत, ब्रिटेन ने दिया 20 लाख का झटका

Share on:

नई दिल्ली। रिपब्लिक भारत चैनल और उसके संपादक अर्नब गोस्वामी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जिसके चलते अब एक बार फिर रिपब्लिक भारत और उसके संपादक अर्नब गोस्वामी एक मुसीबत में पड़ गये हैं। दरअसल, महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के अनुसार रिपब्लिक भारत इस हिंदी न्यूज चैनल पर ब्रिटीश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर (ब्रिटेन में मीडिया पर नजर रखने वाला प्राधिकरण) ने 20 हजार पौंड (लगभग 20 लाख रुपये) का दंड ठोका है। इस न्यूज चैनल में एक चर्चा के दौरान द्वेष फैलाने वाले बयान देकर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

वही मंगलवार को ऑफकॉम ने वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के खिलाफ आदेश जारी किया है। भारत इस कार्यक्रम में द्वेष फैलाने वाली भाषा का उपयोग किया गया ऐसा ऑफकॉम ने कहा है। साथ ही कार्यक्रम में उपयोग की गई भाषा अत्यंत अपमानजनक है और उससे नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन हुआ है।

साथ ही ऑफकॉम ने अपने आदेश में कहा कि, पूछता है भारत इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर द्वेषपूर्ण भाषा का उपयोग हुआ। इस कार्यक्रम मे उपयोग की भाषा के कारण पाकिस्तान के सामान्य नागरिकों के विरोध में घृणा निर्माण हो ऐसी बयानबाजी की गई। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों के विरोध में अपमानजनक टिप्पणी, भाषा का उपयोग किया गया था।

उन्होंने आदेश में आगे कहा कि, इस कार्यक्रम में सामान्य पाकिस्तानी नागरिकों को आतंकवादी, बंदर, भिखारी, चोर ऐसे नामों से संबोधित किया गया। पाकिस्तानी बुद्धिजीवी, डॉक्टर, नेता, खिलाड़ी सभी लोग आतंकवादी हैं। इतना ही नहीं वहां के प्रत्येक छोटे बच्चे भी आतंकवादी होते हैं ऐसी बयानबाजी अर्नब गोस्वामी के कार्यक्रम में की गई थी। जिसकी वजह से चैनल पर दंड लगाया गया है।