रक्षाबंधन के इस अवसर पर खिलाए भाई को यह मिठाई, मानी जाती है यह बेहद शुभ

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 7, 2025

रक्षाबंधन का पावन पर्व आने वाला है। यह त्यौहार केवल राखी और उपहार का त्यौहार नहीं है बल्कि यह एक रिश्तो में मिठास लाने और रिश्ते मजबूत करने का त्यौहार माना जाता है। इस पावन त्यौहार पर भाई बहन का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है।

इस त्यौहार पर भाई को मिठाई खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन के इस अवसर पर कौन सी मिठाई भाई को खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह मिठाई है रक्षाबंधन पर शुभ

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कई मिठाइयां खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन के इस पर्व पर भाई को मोदक, लड्डू, खीर या पेड़ा इसके अलावा नारियल या दूध की बनी हुई बर्फी खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। इन मिठाइयों को भाई को राखी के अवसर पर खिलाने से रिश्ते में मिठास आती है और भाई बहन का रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है।

राखी पर मिठाई भरती है रिश्तों में मिठास

भाई को राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। यह एक केवल परंपरा नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक क्रिया है। बहन भाई को मिठाई खिलाती है ताकि उनके रिश्ते में पहले से ज्यादा और मिठास आए और सुख समृद्धि और सुरक्षा की कामना भी करती है। रक्षाबंधन पर मिठाई खिलाना जैसे एक संस्कार होता है और रिश्तो में प्रेम भूलने का तरीका होता है। इसके साथ आस्था और आशीर्वाद जुड़ा हुआ होता है।