आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत, घट सकते है LPG Cylinder के दाम

Share on:

नई दिल्ली। नवंबर महीना समाप्त होने वाला है और इसी के साथ आम जनता के जीवन से जुड़े कुछ नियम भी बदल जाने वाले हैं। बता दें कि, नए महीने में एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकते है। साथ ही बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं। वहीं EPFO ने UAN और आधार को लिंक करने की समयसीमा बढ़कर 30 नवंबर हो गई है।

इसी कड़ी में अब इसमें और विस्तार की उम्मीद नहीं है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक यह नहीं किया है, उन्हें तीन दिन में यह काम निपटा लेना होगा। अगर नहीं किया तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि, समयसीमा के भीतर UAN-Aadhaar लिंक नहीं करा पाने पर अंशधारकों के खाते में पीएफ (PF) जमा नहीं हो पाएगा। ऐसे अंशधारक पीएफ खाते से निकासी भी नहीं कर सकेंगे।

ALSO READ: Indore: भय्यू महाराज के केस में आया ट्विस्ट, Whatsapp Chats से हुआ बड़ा खुलासा

इसके साथ ही आपको बता दें कि, आगामी 30 नवंबर तक UAN-Aadhaar लिंक नहीं कराने पर एक और बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, EPFO ने Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) के लिए भी UAN-Aadhaar लिंकिंग को अनिवार्य बना दिया है। वहीं दूसरी ओर डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम की समीक्षा करती हैं।

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Coronavirus New Variant) सामने आने के बाद क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में बड़ी गिरावट आई है। उम्मीद है कि एक दिसंबर की समीक्षा में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम भी घट सकते है।