सांसद द्वारा रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ का किया गया शुभारंभ, शहर के 19 चौराहों पर चलेगा अभियान

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु आज वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य शहर के प्रमुख 19 चौराहों पर चलाए जा रहे रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ अभियान का विजय नगर चौराहे पर सांसद शंकर लालवानी एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शुभारंभ करते हुए, चौराहे पर नागरिकों द्वारा रेड लाइट होने के उपरांत अपने वाहन का इंजन बंद करने पर उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। सांसद एवं आयुक्त द्वारा विजय नगर चौराहा पर शुभआरंभ किए गए रेड लाइट ओन इंजन ऑफ अभियान के साथ ही पलासिया चौराहा रीगल चौराहा सहित शहर के 19 चौराहों पर यह अभियान सतत जारी रहेगा।

शुभारंभ अवसर पर पूर्व पार्षद सरोज चौहान अपर आयुक्त संदीप सोनी अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा डॉक्टर भंडारी अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी गण एवं एनजीओ संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। विजय नगर चौराहे पर भास्कर समूह के वॉलिंटियर एवं रीगल चौराहे पर पत्रिका समूह के वॉलिंटियर उपस्थित थे!

Also Read – बस को खतरनाक तरीके से चलाते हुए पकड़ाया बस चालक, कराया गया अपराध पंजीबद्ध

विदित हो कि नगर निगम द्वारा शहर के कई बाजारों होटल रेस्टोरेंट एवं इंडस्ट्री में उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक इंधन के स्थान पर एलपीजी एवं सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। ताकि कोयले एवं लकड़ी के के स्थान पर एलपीजी एंड सीएनजी का उपयोग हो इस हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा सके!