RBSE Result 2022: आज घोषित होगा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, परसेंटेज कम होने के है आसार

diksha
Published on:

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आज 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाने वाला है. दोपहर 12.15 मिनट पर यह रिजल्ट जारी किया जाएगा. खबरों के मुताबिक इस साल आर्ट्स का रिजल्ट भी साइंस और कॉमर्स की तरह कम आ सकता है. पिछले साल प्रमोद फार्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था इस वजह से यह बात कही जा रही है.

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेटर एल एन मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट की घोषणा करेंगे. 12वीं आर्ट्स विषय की परीक्षा में 6 लाख 52 हजार 610 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है.

Read More : Esha Gupta ने साड़ी के साथ रिवीलिंग ब्लाउज पहन सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस बोले Fire

साल 2021 में 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 99.19% था. साल 2020 में यह 90.17%, साल 2019 में 88%, साल 2018 में 88.92% और साल 2017 में 89.05% था. 2021 में रिजल्ट अच्छा इसलिए रहा क्योंकि एग्जाम नहीं हुई थी और प्रमोट फार्मूला पर रिजल्ट तैयार किए गए थे.

Read More : IIFA 2022 के मंच पर रो पड़े Salman Khan, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

राजस्थान बोर्ड की ओर से 1 जून को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साइंस के रिजल्ट का प्रतिशत 96.53 तो कॉमर्स का 97.53 रहा. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को मात दी है.