इंदौर प्रेस क्लब में होगी रंगोली वर्कशॉप, सिखाएंगे आसान ट्रिक

Share on:

इंदौर। उल्लास और उमंग के पर्व दीपोत्सव का अहम हिस्सा आंगन में बनी सुंदर रंगोली भी है। घर की बहन बेटिया, बहुओं के जिम्मे यह जरूरी काम भी होता है। आसान तरीके से सुंदर रंगोली कैसे बनाई जाए इसके लिए संस्कार भारती मालवा प्रांत और इंदौर प्रेस क्लब ने दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। इस निशुल्क वर्कशॉप में भाग लेने वालों को सिर्फ चलनी, मग और रफ कपड़ा लाना है। शुक्रवार को संस्कार भारती मालवा प्रांत की चित्रकला विभाग जिला प्रमुख शुभा ताई वैद्य और उनकी टीम ने बहुत ही आसान से ट्रिक प्रतिभागियों को सिखाए। सुश्री यशस्वी अग्रवाल और सुश्री करिश्मा हार्डिया ने रंगोली के कई टिप्स बताए वही सुश्री लोविना निमगांवकर ने कागज के सुंदर कंदील बनाने का प्रशिक्षण दिया। वर्कशॉप शनिवार को भी रहेंगी मीडिया के जो भी साथी अथवा उनके परिजन वर्कशॉप में भाग लेना चाहते है वे सुबह 11 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आ सकते है।